
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने महिला अधिकारों के ख़िलाफ़ बढ़ते विरोध के सन्दर्भ में, इस मुद्दे पर कार्रवाई किए जाने की पुरज़ोर पुकार लगाई है. उन्होंने महिलाओं की स्थिति पर आयोग (CSW69) वार्षिक सत्र के लिए जुटे नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से, इसके प्रति कड़ा रुख़ अपनाने का आग्रह भी किया है.