लैपटॉप के आयात पर एक साल बढ़ी सरकारी राहत, लेकिन नए सिरे से फिर लेनी होगी मंजूरी

laptop pexels

केंद्र सरकार ने 11 दिसंबर बुधवार को लैपटॉप, टैबलेट और पीसी (पर्सनल कंप्यूटर्स) पर बिना रोक-टोक आयात की राहत को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब यह राहत अगले साल 31 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी। पहले यह यह सिस्टम 31 दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाला था। हालांकि उन्हें इसके लिए नए सिरे से मंजूरी लेनी होगी