लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या…सलमान के पिता सलीम खान को बीच सड़क नकाबपोश महिला ने दी धमकी, खलबली

salmana ka pata salma khana ka bca saugdhaka nakabpasha mahal na tha thhamaka 1726825813558 16 9

बॉलीवुड के दबंग खान सलमान खान के पिता और दिग्‍गज फिल्म लेखक सलीम खान को धमकी मिली है। मुंबई में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक कपल ने सलीम को रोककर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुलाने की बात कही। कपल स्‍कूटी पर था और पीछे नकाबपोश महिला बैठी थी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में सलीम खान के बॉडीगार्ड की शिकायत के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की और कपल को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 18 सितंबर की है। जानकारी के मुताबिक सलीम खान बांद्रा स्थित अपने घर के पास एक बेंच पर बैठे थे। उसी वक्त स्कूटर पर सवार एक कपल उनके पास आकर रुका और उन्होंने पूछा, लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या? स्कूटर पर सवार महिला ने बुर्का पहन रखा था और अपना चेहरा छिपा रखा था।

स्‍कूटी के नंबर प्‍लेट से मिला धमकी देने वालों का सुराग

सलीम खान ने धमकाने के मामले में तुरंत पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। बांद्रा स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सलीम खान स्कूटर के नंबर प्लेट के सिर्फ चार नंबर-7444, को पहचान पाए थे। हालांकि इसकी मदद से पुलिस ने आरोपी शख्स को पहचानने में मदद मिली।

सलमान खान के घर पर हुआ था हमला

इसी साल अप्रैल के महीने में सुबह-सुबह सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी। बाइक सवार ने कई राउंड फायरिंग की और वहां से फरार हो गए थे। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद एक आरोपी ने कहा था कि वह लॉरेंस बिश्नोई से प्रेरित था, इसलिए उसने ऐसा किया है। मालूम हो कि सलमान खान को लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जान से मारने की धमकी मिल रही है। 

इसे भी पढ़ें- 27 साल की सिंगर रुकसाना बानो की मौत, क्‍या दूसरे गायक ने शूटिंग के वक्‍त सेट पर जूस में दिया जहर?