Salman Khan Murder Conspiracy Case: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सलमान खान से कैसी दश्मनी है। इसकी एक एक परत खुलने लगी है। हाल ही में सलमान खान को जान से मारने की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस ने बताया कि हमलावर सलमान के हर मूवमेंट पर नजर रख रहे थे। शूटर्स को इसके लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पर्दाफाश, सलमान खान की हत्या के लिए 25 लाख की सुपारी और 60 शूटरों की हुई भर्ती
![लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पर्दाफाश, सलमान खान की हत्या के लिए 25 लाख की सुपारी और 60 शूटरों की हुई भर्ती 1 Salmanbisnoi FjvX4n](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/Salmanbisnoi-FjvX4n.jpeg)