
लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने लगाम लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सबसे पहले इस गैंग के करीबी हाशिम बाबा गैंग (Hashim Baba Gang) और उसके सदस्यों पर दिल्ली पुलिस न एक्शन लिया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हाशिम बाबा गैंग और उसके 8-10 सदस्यों पर दिल्ली पुलिस ने मकोका लगा दिया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें तो हाशिम बाबा पर लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं इसमें हत्या की साजिश, एक्सटॉर्शन मनी एक्ट, ऑर्म्स एक्ट, पासपोर्ट एक्ट जैसे कई मामले हाशिम बाबा के नाम पर दर्ज हैं। हाशिम बाबा साल 2020 से ही दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक हाशिम बाबा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सबसे करीबी गैंग्स्टर है। दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा और उसके गैंग में शामिल बदमाशों पर भी मकोका के तहत मामला दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा के साथ उसके गैंग के राशिद केबलवाला, सचिन गोलू, सोहेल, शाहरुख जैसे बदमाशों के भी नाम शामिल हैं ये सभी हाशिम बाबा गैंग के लिए काफी समय से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। ये सभी हाशिम बाबा गैंग के लिए लगातार दिल्ली और आस-पास के इलाकों में लोगों के लिए आतंक का पर्याय बने हुए थे।
क्या है मकोका?
महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ़ ऑर्गेनाइज़्ड क्राइम एक्ट अपराधियों के लिय बनाया एक कानून है जिसका मकसद ऑर्गेनाइज्ड क्राइम और अंडरवर्ल्ड अपराधों को रोकना है। इस कानून को अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए 1999 में महाराष्ट्र सरकार ने बनाया था और साल 2002 में दिल्ली सरकार ने भी इसे लागू किया था। मकोका लगाने के बाद अगर किसी आरोपी पर कार्रवाई होती है, तो जांच पूरी होने तक उसे जमानत नहीं मिलती और वो जेल की सलाखों में ही रहता है। मकोका के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए ये ज़रूरी है कि किसी भी अपराधी की 10 साल के दौरान कम से कम दो ऑर्गेनाइज्ड क्राइम में भूमिका रही हो।
दिल्ली-NCR में था हाशिम बाबा के शूटरों का आतंक
दिल्ली-NCR में हाशिम बाबा के शूटरों का आतंक मचा हुआ था। दिल्ली पुलिस लगातार इस बात को लेकर परेशान थी कि आखिर इन गैंग्स्टरों से कैसे छुटकारा मिले। आखिरकार दिल्ली पुलिस ने इन बदमाशों पर अब एक्शन लेना शुरू कर दिया है। हालांकि इसके पहले भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल की टीमें इनपुट के आधार पर इन बदमाशों पर एक्शन लिया करते थे।
दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था हाशिम बाबा गैंग का एक शूटर
जून में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने हाशिम बाबा गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया था। ये बदमाश एक शख्स से 50 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश कर रहा था, जिसे दिल्ली पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से काम कर दिया था। पुलिस ने बताया था कि आरोपी की पहचान दिल्ली के कर्दमपुरी निवासी अयान उर्फ आसिफ (24) के रूप में हुई। दिल्ली पुलिस ने इसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया था लेकिन इसे शक हो गया और इसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में पुलि ने भी हाशिम बाबा गैंग के शूटर के पैर में गोली मारी बदमाश को पिस्टल समेत मौके पर दबोच लिया गया।