लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव फिर बोले- जिसे मारना है आकर मार दे लेकिन…

pappu yadav challenge to lawrence bishnoi gang 1728884542243 16 9 0Wat80

Bihar News: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी को लेकर पप्पू यादव का नया बयान सामने आया है। बता दें, धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव ने पहले सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। हालांकि, अब उनका कुछ और ही कहना है। हालिया बयान में पप्पू यादव ने कहा कि मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है। हालांकि, देश के किसी नागरिक पर यदि कोई संकट आता है तो हम उनके साथ खड़े हैं।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने उन्हें जानलेवा धमकी मिलने पर कहा, “मैं केवल जनता के कार्यों, झारखंड चुनाव आदि की जिम्मेदारी में लगा हुआ हूं। यह स्वाभिमान की लड़ाई है, बाहरी गुंडो और भीतरी नायक के बीच की लड़ाई है। बाहरी लोगों ने जिस प्रकार छत्तीसगढ़ और ओडिशा पर कब्जा किया वैसे ही वे यहां(झारखंड) भी कब्जा करना चाहते हैं… मैं केवल अपने कामों में लगा हुआ हूं।”

अपनी सुरक्षा वापस ले जाएं: पप्पू यादव

उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार पप्पू यादव से मिलना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई मुझसे मिलने नहीं देता है। उनका काम है धमकी देना लेकिन मेरा काम अपने कार्यों में लगे रहना है। मैंने चिट्ठी भी लिख दी है कि आप अपनी सुरक्षा लौटा लें। मेरे पास कोई सुरक्षा नहीं है। जिसे मारना है आकर मार दे। इस देश की जनता मेरे लिए भगवान है और मैं मरते दम तक उसकी मदद करूंगा।

सलमान को मिली धमकी पर बौखलाए पप्पू यादव 

उन्होंने कहा कि मेरा किसी से निजी झगड़ा नहीं है। हालांकि, देश के किसी नागरिक पर यदि कोई संकट आता है तो हम उनके साथ खड़े हैं। सलमान खान को दी गई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के बाद इस मामले में बिहार से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एंट्री मारी और सरकार से इजाजत मांगी कि अगर उन्हें 24 घंटे का टाइम दे दें तो वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म कर देंगे। पप्पू यादव के इस चैलेंज के बाद वो मुंबई गए और बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले।

सरकार से सुरक्षा देन की लगाई थी गुहार

इस बीच पप्पू यादव को भी एक धमकी भरी कॉल आई जिसमें उन्हें कहा गया कि वो खुद को सलमान खान मामले से दूर रखें नहीं तो ‘रेस्ट इन पीस’ कर दिए जाएंगे। इस धमकी के बाद पप्पू यादव सतर्क हो गए हैं और उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को अपनी सुरक्षा के लिए पत्र लिखा है। बता दें, धमकी मिलने के बाद उन्होंने सुरक्षा बढ़ाए जाने की गुहार लगाई थी। हालांकि, अब सुरक्षा मिलने के बाद वो सरकार से इसे हटने की बात कहते नजर आ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: कौन हैं Abhinav Arora? जो खुद को बताते हैं भगवान कृष्ण का बड़ा भाई, अब मिली लॉरेंस गैंग से धमकी