मुंबई में बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) के लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के पूरे गैंग को 24 घंटे में खत्म करने की बात करने वाले बयान के बाद मिली धमकी के उनके सुर बदल गए हैं। पप्पू यादव अब लॉरेंस का नाम लेने से भी बच रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई।
लॉरेंस बिश्नोई और पप्पू यादव विवाद में अब पूर्व सांसद भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की भी एंट्री हो गई है। बृजभूषण शरण सिंह ने पप्पू यादव पर जमकर हमला बोला है। पूर्व सांसद ने कहा कि पप्पू यादव ने बाहुबलियों की नाक कटा दी, पप्पू यादव ने देशभर के बाहुबलियों की बेज्जती कराई। पप्पू यादव के बयान से मुझे बहुत दु:ख हुआ।
पप्पू यादव ने बाहुबलियों की नाक कटवा दी- बृजभूषण शरण सिंह
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि पप्पू यादव का बयान सुरक्षा लेने के लिए है। वो विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं। लेकिन मैं कहूंगा कि चाहे बृजभूषण शरण सिंह हो या पप्पू यादव जिनके बयान से समाज में दिक्कत हो तो ऐसे लोगों को सुरक्षा नहीं मिलनी चाहिए। पूर्व सांसद ने कहा कि कुछ लोग बिश्नोई के सिर काटने की धमकी दी है, इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए। पप्पू यादव बिहार की बेज्जती करा दिए।
गृह मंत्रालय को पत्र लिख, लगाई सुरक्षा की गुहार
बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। इस पत्र में सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि ‘मैं एक बार बिहार विधानसभा सदस्य और 6 बार के सांसद रह चुके हैं। इसके बाद भी मुझे और मेरे परिवार पर कई बार जानलेवा हमले हुए हैं। मेरे ऊपर कई बार नेपाल के माओवादी संगठन सहित कई जातिवादी अपराधियों ने जानलेवा हमला किया है।’ अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद पप्पू यादव ने गृहमंत्री अमित शाह से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पप्पू यादव ने की Z कैटगरी सुरक्षा की मांग
पप्पू यादव ने गृहमंत्रालय को लिखे पत्र में आगे लिखा कि इसके पहले जब साल 2015 में मुझे नेपाल के उग्रवादी संगठन ने धमकी दी थी तब केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मुझे वाई कैटेगिरी की सुरक्षा प्रदान की थी। इसके बाद साल 2019 में इसे घटा दिया गया था। मेरी सुरक्षा घटाए जाने के बाद लोकसभा चुनाव के दौरान कई अपराधियों ने मेरे घर में घुसकर मुझे जान से मारने की कोशिश की थी और मुझे भद्दी-भद्दी गालियां भी दी थीं। अब आज लॉरेंस विश्नोई गैंग ने एक घटना का विरोध करने पर मुझे जान मारने की धमकी दी है। मैं इस धमकी की कॉपी भी इस पत्र के साथ अटैच कर रहा हूं। मुझे जान से मारने की धमकी देने के बावजूद मेरी सुरक्षा के प्रति बिहार का गृह मंत्रालय एवं केंद्रीय गृह मंत्रालय निष्क्रिय दिख रहा है।’
इसे भी पढ़ें: धमकी पर पप्पू यादव ने पहले लॉरेंस गैंग को हड़काया अब क्यों कहा- ‘आप मारिए सलमान को या किसी और…’