प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा, “अगर लोकसभा में ये नतीजे नहीं आए होते तो ये (सत्तारूढ़ दल) संविधान बदलने का काम करते।” उन्होंने कहा, “लोकसभा चुनाव में इन्हें (भाजपा) हारते-हारते जीतने से एहसास हुआ कि इस देश में संविधान बदलने की बात नहीं चलेगी
‘लोकसभा चुनाव में ऐसे नतीजे नहीं आते, तो ये सरकार अब तक संविधान बदल देती’ प्रियंका गांधी ने संसद में दिया अपना पहला भाषण
!['लोकसभा चुनाव में ऐसे नतीजे नहीं आते, तो ये सरकार अब तक संविधान बदल देती' प्रियंका गांधी ने संसद में दिया अपना पहला भाषण 1 Priyanka Gandhi Lok Sabha pk4cl6](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Priyanka-Gandhi-Lok-Sabha-pk4cl6.jpeg)