लोकसभा चुनाव में UP में BJP की हार क्यों हुई, उपचुनाव में परफार्मेंस कैसी होगी? रवि किशन का जवाब

ravi kishan 1729269040264 16 9 Oo3ycZ

राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन : रिपब्लिक भारत के राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ( Ravi Kishan ) ने शिरकत की। रवि किशन ने फिल्मों से लेकर राजनीति तक हर मुद्दे पर खुलकर बेबाकी से अपनी बात रखी।

हाल ही में हुए देश में लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार और आगामी उपचुनावों में पार्टी की परफोर्मेंस को लेकर रवि किशन ने कहा कि उस वक्त बहुत सारी चीज कभी-कभी होता हैं। हम लोग समय पर काउंटर अटैक नहीं कर पाए। उन लोगों ने परसेप्शन बनाए हमारा आईटी सेल थोड़ा पीछे रहा, उनके 26 दल एक साथ आए, उनका आईटी एक्टिव था। बहुत सारे धोखे हुए जिन पर बहुत सारी बातें हुई, अब हम पहले से तैयार हैं।

उपचुनावों के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार- रवि किशन

रवि किशन ने कहा कि विपक्ष ने केंद्र सरकार और महाराज जी के बीच में भी तालमेल को लेकर अफवाहें उड़ाई लेकिन मैं आपको बता दूं कि कल रात से एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें गृहमंत्री अमित शाह मुस्कुराते हुए महाराज जी से बात कर रहे हैं। उस फोटो को देखकर विपक्ष की नींद उड़ी हुई हैं। भाजपा में सब कुछ अच्छा है। हमारा शीश नेतृत्व देश के विकास को चाहता है, उत्तर प्रदेश आज अपने आप में एक देश है। जिस तरीके की बीजेपी की तैयारी हैं, वह दर्शाता है कि आगामी उपचुनाव, आगामी झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोई भी रुकावट नहींआएगी। कहीं भी भाजपा में कोई अलगाव नहीं है। पूरा संगठन एक मत ओके राष्ट्र सर्वोपरि के नारे के साथ आगे चल रहा है।

महाराज जी ने फिल्म के लिए दी बधाई- रवि किशन

रवि किशन ने अपनी फिल्म ‘लापता लेडिज’ के ऑस्कर में नॉमिनेशन होने के बाद सीएम योगी के बधाई देने का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले हफ्ते ही महाराज जी ने मुझे फिल्म के लिए बधाई दी। वह बहुत ही खुश हुए कि मेरी फिल्म ऑस्कर में गई। उनके लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मैं उस गाद्दी की सेवा कर रहा हूं और मेरा सांसद ऑस्कर तक पहुंच गया है। उनको बहुत अच्छा लगता है। मुझे प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा ने और योगी महाराज ने कभी मना नहीं किया कि अपना काम मत करो। पार्लियामेंट अटेंड करो, सेवा में रहो, गोरखपुर में रहो लेकिन अपना काम भी करते रहो और सेवा करते रहो। निस्वार्थ भाव से सेवा करना पीएम मोदी और सीएम योगी ने मुझे सिखाया है। 

इसे भी पढ़ें: राजनीति से सिनेमा तक कैसे मैनेज करते हैं? जब मैं कैमरे के सामने आता हूं जिंदा रहता हूं- रवि किशन