Sambhal Violence CCTV: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क और संभल सदर सीट से सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में अब तक कुल 7 मुकदमे दर्ज कर 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के तीसरे दिन मंगलवार को हालात में सुधार देखने को मिला और स्कूल खोल दिये गये। रिपब्लिक भारत के पास हिंसा के वो वीडियो है जो ये बताने के लिए काफी है कि हिंसा की पहले से तैयारी की गई थी।
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हिंसा में घायल हुए दारोगा दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिनमें बर्क और इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है। रिपब्लिक भारत के पास संभल हिंसा के जो ताजा वीडियो हैं, उनमें दंगाइयों को पुलिस पर पत्थरबाजी करते और CCTV तोड़ते हुए देखा जा सकता है।