खुद को ‘शी वोल्फ ऑफ स्टॉक मार्केट’ और ‘ऑप्शंस क्वीन’ कहने वाली अस्मिता पटेल के बारे में सेबी की रिपोर्ट में बड़े खुलासे हुए हैं। अस्मिता ने लोगों को लोन लेकर ट्रेडिंग करने और जॉब छोड़ने तक की भी सलाह दी। यहां तक कि उन्होंने 10 साल के छोटे बच्चे को भी मार्केट से जोड़ने की बात कही। यहां उनके इस गड़बड़झाले के बारे में डिटेल्स दी जा रही है