वनुआतू में भूकम्प के बाद, यूएन टीमें सहायता में सक्रिय

image560x340cropped

वनुआतू में, हाल में आए दो भूकम्पों के बाद, संयुक्त राष्ट्र की टीमें वहाँ सहायता कार्यों में सक्रिय हो गई हैं. रविवार को 6.1 तीव्रता वाला दूसरा भूकम्प आने से प्रभावित समुदायों के लिए चुनौतियाँ और बढ़ गई हैं. उससे पहले बीते सप्ताह के शुरू में, देश में  7.3 की तीव्रता वाले उस भूकम्प में 12 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज़्यादा लोग घायल हो गए.