वन नेशन वन इलेक्शन की बात करने वाले 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव नहीं करा पा रहे- करहल में डिंपल यादव

WhatsAppImage2024 02 20at19.45.39 170844019767516 9 vm0Fsv

UP by-election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों के लिए प्रचार जोर-शोर से जारी है। करहल में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप सिंह यादव (Tej Pratap Singh Yadav) के लिए मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने वोट मांगे साथ ही बिना नाम लिए भारतीय जनता पार्टी पर तंज भी कसा।

करहल में डिंपल यादव ने कहा कि मैं समझती हूं कि जो समाजवादी पार्टी की विचारधारा है और जो सभी समाज को लेकर चलने की बात हो रही है, ये(भाजपा) लोग बात तो करेंगे लेकिन कोई काम नहीं करेंगे। ये (भाजपा) जाति जनगणना नहीं कराएंगे जिसकी लगातार मांग रही है, मेरा मानना है कि आने वाले उपचुनाव में सिर्फ करहल में नहीं सभी सीटों पर हमारी जीत होगी। जो लोग वन नेशन वन इलेक्शन की बात करते थे वो आज एक साथ 10 सीटों पर चुवान नहीं करा पा रहे हैं। ये इनकी दोगली बातों को दर्शाने वाला काम है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे लेकिन मिल्कीपुर सीट को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है, जिस कारण 10 में से सिर्फ 9 सीटों पर ही उपचुनाव हो रहे हैं।

करहल में यादव VS यादव की जंग

यूपी उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा जिस सीट की हो रही है वो है मैनपुरी की करहल सीट। यहां बीजेपी ने अनुजेश यादव को चुनावी मैदान में उतारकर अखिलेश यादव के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। अनुजेश यादव आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं, ऐसे में करहल में यादव बनाम यादव के साथ ही बीजेपी ने परिवार बनाम परिवार की भी नई जंग छेड़ दी है।

करहल में फूफा-भतीजा आमने-सामने

करहल सीट पर समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप सिंह यादव की उम्मीदवारी का पहले ही ऐलान कर चुकी थी। भारतीय जनता पार्टी ने करहल से तेज प्रताप सिंह यादव के फूफा अनुजेश यादव को प्रत्याशी बनाकर मुकाबला और दिलचस्प बना दिया है। परिवार बनाम परिवार और यादव बनाम यादव की इस जंग में किसकी जीत होगी और किसे मात मिलेगी ये आने वाली 23 नवंबर को ही पता चलेगा।

UP में 13 नवंबर को 9 सीटों पर उपचुनाव

सूबे की नौ सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने हैं। वहीं मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं। 

इसे भी पढ़ें: UP By Election: करहल में दिलचस्प हुआ मुकाबला, यादव Vs यादव की लड़ाई में फूफा-भतीजा आमने-सामने 

प्रातिक्रिया दे