‘वह खुद पर ज्यादा दबाव डाल रहे हैं… उन्हें रोहित शर्मा की तरह खेलना चाहिए’

virat kohli 13 2025 02 93a81a8d50f91c5a7caffae36d3debd7 3x2 JUp81B

विराट कोहली की फॉर्म में वापसी कैसे हो सकती है, इसका फॉर्मूला दिग्गज अनिल कुंबले ने बताया है. कुंबले ने कहा कि कोहली को रोहित शर्मा की तरह खुलकर बैटिंग करनी चाहिए. तभी वह फॉर्म में वापसी कर सकते हैं. विराट ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस फॉर्मेट में 6 पारियों में सिर्फ 137 रन बनाए हैं.

प्रातिक्रिया दे