‘वह टीम इंडिया को तोड़ रहा था…’ हरभजन सिंह का पूर्व कोच पर बड़ा बयान
December 2, 2024
Harbhajan Singh: न्यूज 18 इंडिया के अमृत रत्न सम्मान समारोह में हरभजन सिंह शामिल हुए. इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए. जिसका उन्होंने जवाब भी आसानी से दिया. समारोह के दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व कोच ग्रैग चैपल इंडिया को तोड़ने की कोशिश कर रहा था.