वापसी हो तो ‘गब्बर’ जैसी…खेली तूफानी पारी, चौकों- छक्कों की कर दी बरसात

Shikhar Dhawan 19 2024 12 914f09090161d2bde5d35f11694dd49c 3x2 73Tf1l

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद दूसरी पारी शुरू कर दी है. धवन ने नेपाल प्रीमियर लीग के अपने दूसरे मैच में तूफानी अर्धशतक जड़कर धमाकेदार वापसी की. पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके धवन ने दूसरे मैच में नाबाद 72 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया.