वायुसेना के एयर शो के बाद हुई 5 लोगों की मौत, गर्मी के चलते हुआ ऐसा

compound wall collapse in south mumbai kills two injures one rescue operations underway 1724690795808 16 9 4tVmOJ

तमिलनाडु में मरीना बीच पर भारतीय वायुसेना के एयर शो के बाद पांच लोगों की मौत गर्मी के कारण हुई थी और सभी को मृत अवस्था में सरकारी अस्पतालों में लाया गया था। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने सोमवार को यह दावा किया। स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने राजनीतिक दलों और मीडिया से इस मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करने की अपील की।

सुब्रमणियन ने बताया कि…

सुब्रमणियन ने बताया कि मरीना बीच के निकट स्थित सरकारी अस्पतालों में भर्ती लगभग 100 लोगों में से सात लोग उपचाराधीन है और 93 लोगों का बाह्य रोगी के रूप में इलाज किया गया तथा पांच लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उपचाराधीन लोगों की हालत स्थिर है।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हम मौतों से इनकार नहीं करते, ये सभी मौतें गर्मी की वजह से हुई हैं, क्योंकि लोग सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तेज धूप में रहे। मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हमने भारतीय वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस के जश्न के लिए 15 लाख लोगों के लिए व्यवस्था की थी और यहां तक ​​कि वायुसेना ने जो कहा था, उससे भी ज्यादा की व्यवस्था की थी।’

उन्होंने बताया कि दो घंटे के एयर शो (सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक) का समय भारतीय वायुसेना द्वारा मौसम की स्थिति के आधार पर तय किया गया था और वायुसेना ने लोगों को छाते लाने, टोपी और चश्मे पहनने तथा अपने साथ पानी की बोतलें लाने की सलाह दी थी।

सुब्रमण्यम ने विपक्षी दलों के अपर्याप्त व्यवस्था के आरोप को खारिज करते हुए कहा, ‘भारतीय वायुसेना ने हमसे 100 बेड, 20 बेड की आईसीयू सुविधा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ब्लड बैंक को अलर्ट पर रखने का अनुरोध किया था, लेकिन हमने आसपास के पांच सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 4,000 बेड की व्यवस्था की।’

उन्होंने बताया कि 1,000 डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती और 40 एम्बुलेंस के अलावा, अन्य सरकारी विभागों के सहयोग से पेयजल सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए गए थे। सुब्रमण्यम ने अपील की, ‘भारत की वायु रक्षा क्षमता को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के लिए मरीना बीच पर ऐतिहासिक समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। लड़ाकू विमान राफेल हमारी क्षमता दिखाने के लिए मात्र 20 मिनट में तंजावुर से मरीना बीच पर पहुंचा। हमें इस अवसर का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।’

हालांकि उन्होंने मरीना बीच पर एयर शो के बाद हुई लोगों की मौत पर खेद व्यक्त करते हुए इन्हें ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया।

ये भी पढ़ें – 90/60 mmHg से कम BP होता है Low, जान लें लक्षण