वायु प्रदूषण के मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा

akhilesh yadav 1730030804226 16 9 6LikGd

UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना की और कहा कि यह भाजपा सरकार के शासन और नीतियों की नाकामी है।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक संदेश में कहा, ‘प्रिय देश-प्रदेशवासियों, दिल्ली में प्रदूषण का कहर ‘वार्षिक’ विषय बन गया है। केंद्र सरकार जहां बैठती है जब वहीं पर्यावरण को साफ़ और सेहतमंद रखने के लिए केंद्र सरकार कुछ नहीं कर पा रही है तो बाक़ी देश का क्या। इसे कहते हैं चिराग़ तले अंधेरा या कहिए धुंधलका।’

उन्होंने कहा, ‘दुनियाभर में देश का डंका पीटने का दावा करनेवाली भाजपा सरकार राजधानी में ही देश की तस्वीर को धुंध से धुंधला होने से बचा नहीं पा रही है। यहीं पर दुनिया भर के देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों के आफ़िस भी हैं, उनके बीच इससे क्या संदेश जाता होगा। ये भाजपा सरकार के शासन और नीतियों की नाकामी है।’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने इसी संदेश में आगे कहा, ‘अब तो इस कहर का असर यूपी तक आने लगा है। चाहे यमुना नदी का जल प्रदूषण हो या वायु प्रदूषण ये जनता के स्वास्थ्य को और ताजमहल को भी बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। उप्र की भाजपा सरकार को वैसे भी कुछ नहीं दिखाई देता है अब तो उन्हें धुंध का बहाना भी मिल जाएगा।’

उन्होंने कहा, ‘ऐसे में जनता से आग्रह है कि अपने जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा स्वयं करें। इस धुंधलके में गाड़ी ध्यान से देखकर चलाएं और सांस की बीमारियों से ख़ुद भी बचें और घर-परिवार के बड़े बुजुर्गों और बच्चों के साथ ही बीमार लोगों का भी ख़ास ध्यान रखें।’

यादव ने कहा, ‘नाकाम भाजपा सरकार का जनता को पैगाम, न रहें हमारे भरोसे, रखें ख़ुद ही ख़ुद का ध्यान। आपका शुभचिंतक अखिलेश।’

 

प्रातिक्रिया दे