दुनिया भर में औसतन हर दस में से एक बच्चा यानि क़रीब 24 करोड़ बच्चे, किसी न किसी तरह की विकलांगता के साथ जीवन जी रहे हैं. यूनीसेफ़ की एक नवीन रिपोर्ट के अनुसार, विकलांगता के साथ जीवन जीने वाले बच्चों को अन्य बच्चों के मुक़ाबले, बचपन में ही स्वास्थ्य देखभाल मिलने की 25% कम सम्भावनाएँ होती हैं और इनमें से 49% विकलांग बच्चों को कभी भी स्कूल जाने के अवसर नहीं पाते.
यूनीसेफ़ के लिए विकलांगता एवं विकास पर ग्लोबल लीड गोपाल मित्रा का कहना है कि विकलांग बच्चों के हितों को जीवन के हर एक पहलू में शामिल करना, हम सब की प्राथमिकता होनी चाहिए. हाल ही में उनकी भारत यात्रा के दौरान उनसे ख़ास बातचीत पर आधारित एक वीडियों…