‘विकसित भारत’ लक्ष्य को हासिल करने के लिए ‘विकसित महाराष्ट्र’ महत्वपूर्ण है : एस. जयशंकर

hope media will write about us in positive manner says jaishankar at bjp event 1729944776835 16 9 IpcNXZ

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को कहा कि राज्य में ऐसी सरकार की जरूरत है, जिसकी विचारधारा केंद्र सरकार के समान हो। मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अग्रणी है और इसकी आतंकवाद को बिल्कुल न बर्दाश्त करने की नीति है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र उद्योग प्रौद्योगिकी और बुनियादी ढांचे में एक अग्रणी राज्य है। विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने के लिए विकसित महाराष्ट्र महत्वपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में ऐसी सरकार की जरूरत है, जिसकी विचारधारा केंद्र सरकार के समान हो।’’ विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीसरे कार्यकाल में अर्थव्यवस्था और रोजगार पर ध्यान केंद्रित है।

इसे भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने BCCI से क्यों मांगी माफी? टीम इंडिया से बाहर होने के बाद बोल दी बड़ी बात