रिजर्व बैंक के अक्टूबर बुलेटिन में एक बार फिर भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ मजबूत रहने की पुष्टि की गई है। बुलेटिन में मौजूदा वित्त वर्ष के लिए जीडीपी ग्रोथ 7.2 पर्सेंट रहने का अनुमान जताया गया है। रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने बुलेटिन में कहा है कि कंजम्प्शन और इनवेस्टमेंट की मांग में तेजी का सिलसिला जारी रहने से ग्रोथ को सहारा मिलेगा। केंद्रीय बैंक के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ग्रोथ 7 पर्सेंट और तीसरी व चौथी तिमाही में यह आंकड़ा 7.4 पर्सेंट रह सकता है