
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार से उस आदेश पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, जिसमें अगले 90 दिनों के लिए विदेशी सहायता पर क़रीब पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. उन्होंने अमेरिकी प्रशासन से अपील की है कि सहायता में प्रस्तावित ठहराव में विकास व मानवतावादी प्रयासों के लिए कुछ अतिरिक्त छूट देनी चाहिए.