विदेश जाने का टूटा सपना, तो महिला ने ट्रैवल एजेंट का ही कर लिया अपहरण, जानें- क्या है पूरा मामला

Travelingabroad 3d1mzl

Punjab News: आरोपियों की पहचान जसवीर कौर, राजू, बंटी, कमलजीत कौर, मेवा सिंह और गुरबाज सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कथित तौर पर वीजा आवेदन पर चर्चा करने की आड़ में ट्रैवल एजेंट को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया। फिर उसे मुल्लानपुर ले गए, जहां उन्होंने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की। उन्होंने भतीजे द्वारा वीजा प्राप्त करने के लिए भुगतान किए गए 3 लाख रुपये वापस भी मांगे