विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने इजराइली समकक्ष से फोन पर की बातचीत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

jaishankar dedollarisation trump brics currency 1733588590780 16 9 GhLQsm

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को अपने इजराइली समकक्ष गिदोन सार से फोन पर बातचीत की। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार से आज बात करके बेहद खुशी हुई।

उन्होंने आगे लिखा, क्षेत्र के घटनाक्रमों पर उनसे जानकारी मिलने पर आभारी हूं। द्विपक्षीय संबंधों और उन्हें मजबूत करने के प्रयासों पर भी चर्चा की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए उत्सुक हूं।’’

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के ‘गुनाहों’ की लिस्ट… शाह पर हमले के बीच PM ने संभाला मोर्चा