विनोद कांबली कभी थे करोड़ों के मालिक, आज पैसे-पैसे के मोहताज

vinod kambli AFP 2024 12 411a522e711a6071acd24c3c940e1f82 3x2 elz66w

भारतीय क्रिकेट का एक चमचमाता सितारा अचानक से खो गया और आज उसकी स्थिति पर हर एक फैन को दुख होता है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने छोटी उम्र में बड़ा नाम बनाया लेकिन एक आज क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और दूसरा बदहाली में जी रहा है. कांबली कभी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हुआ करते थे जो आज बीसीसीआई से मिलने वाले पेंशन पर गुजारा कर रहे हैं.