भारतीय क्रिकेट का एक चमचमाता सितारा अचानक से खो गया और आज उसकी स्थिति पर हर एक फैन को दुख होता है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने छोटी उम्र में बड़ा नाम बनाया लेकिन एक आज क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और दूसरा बदहाली में जी रहा है. कांबली कभी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हुआ करते थे जो आज बीसीसीआई से मिलने वाले पेंशन पर गुजारा कर रहे हैं.