विमानन क्षेत्र को मजबूत कर रही है राजस्थान सरकार- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

WhatsAppImage2024 01 06at9.37.08AM 170451406363416 9 QLmz3a

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पुनर्निर्मित टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया, जिससे लगभग 11 वर्षों के बाद यह टर्मिनल यात्रियों के लिए पुनः खुल गया।

टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार विमानन क्षेत्र को मजबूत कर रही है। शर्मा ने कहा कि राजस्थान की विकास यात्रा में जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और हवाई अड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल-1 का लोकार्पण राज्य के विकास और उन्नति का प्रतीक है।

शर्मा ने कहा कि राजस्थान का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाएगा और राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय निवेश आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाएगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस टर्मिनल को आधुनिक रूप देकर लगभग 11 साल बाद यात्रियों के लिए दोबारा शुरू किया गया है। आधुनिक और हेरिटेज स्वरूप वाला टर्मिनल-1 विकास और विरासत का संगम है। यहां प्रस्थान क्षेत्र में 10 तथा आगमन क्षेत्र में 14 ‘इमिग्रेशन काउंटर’ स्थापित किए गए हैं। साथ ही 10 चेक-इन काउंटर भी होंगे।

इसके अलावा यात्रियों को ‘ड्यूटी फ्री आउटलेट’, मेडिकल रूम, 24 घण्टे एंबुलेंस सेवा तथा लाउंज जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर शर्मा ने कहा कि जयपुर हवाई अड्डे की मौजूदा यात्री क्षमता लगभग 65 लाख है जो आने वाले समय में बढ़कर 3 करोड़ 80 लाख हो जाएगी। इससे राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।