Virat-Anushka Griha Pravesh At Alibaug Home: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने अलीबाग स्थित नए घर में गृह प्रवेश सैरेमनी आयोजित करने जा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पूजा की तैयारियों को दिखाया गया है. वीडियो में कुछ पुरुष पूजा का समान के साथ फेरी पर जाते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही एक पुजारी भी मौजूद है.