विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के अलीबाग घर में गृह प्रवेश की धमाकेदार शुरुआत!

virat kohli alibaugh ceremoney 2025 01 1a9ac1f88fdc896316862c25f2b97e11 3x2 QwWmvE

Virat-Anushka Griha Pravesh At Alibaug Home: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने अलीबाग स्थित नए घर में गृह प्रवेश सैरेमनी आयोजित करने जा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें पूजा की तैयारियों को दिखाया गया है. वीडियो में कुछ पुरुष पूजा का समान के साथ फेरी पर जाते हुए नजर आ रहे हैं, साथ ही एक पुजारी भी मौजूद है.