सेंटनर की गेंद पर जैसे विराट आउट हुए उससे एक बार फिर ये चर्चा गर्मा गई है कि आखिर विराट की टेक्नीक को हुआ क्या है. साल 2021 से लेकर अब तक कोहली का घर पर खेले गए टेस्ट मैचों की 22 पारियों में स्पिनर्स के खिलाफ सिर्फ 573 रन ही बनाने में कामयाब हुए हैं तो वहीं 19 बार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए हैं, जिसमें उनका औसत 30.2 का ही रहा है.
विराट को हुआ क्या है, आखिर इस दर्द की दवा क्या है
![विराट को हुआ क्या है, आखिर इस दर्द की दवा क्या है 1 virat1 2024 10 732a0d5cc9f76983bac2bb4b951260d1 3x2 OmBRbc](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/virat1-2024-10-732a0d5cc9f76983bac2bb4b951260d1-3x2-OmBRbc.jpeg)