विराट ने गंभीर-सहवाग के साथ खेला था आखिरी रणजी मुकाबला, कैसा था प्रदर्शन

virat kohli vs aus test delhi 2025 01 7fbe83caed3e71f1397551dc84aa2b2d 3x2 1Alloe

Virat Kohli last Ranji Trophy match : विराट कोहली के दिल्ली की तरफ से मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में खेलने की खबर सामने आ रही है. उन्होंने आखिरी बार 2012 में गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच खेला था. उस मैच में दिल्ली की ओर से गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, इशांत शर्मा और आशीष नेहरा जैसे बड़े नाम भी शामिल थे.