विराट या बाबर, किसका बल्ला है महंगा, कोहली का MRF के साथ 100 करोड़ का है करार

virat kohli babar azam bat price 2024 12 1561ffcb458780357edca144ed5b0595 3x2 qJCZZD

Virat Kohli-Babar Azam bat Price: मॉडर्न क्रिकेट के दो धुरंधर विराट कोहली और बाबर आजम के बीच तुलना हमेशा होती है.विराट जिस तरह से इंडिया में पॉपुलर हैं ठीक उसी तरह से बाबर भी पाकिस्तान में फेमस हैं. दोनों ने अपनी अपनी टीम की कप्तानी इंटरनेशनल स्तर पर किया है और कई मैच जिताए हैं. बाबर का हालिया फॉर्म ठीक नहीं रहा है. वह हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में बल्ल से जौहर नहीं दिखा सके. वहीं कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं जहां टीम इंडिया मेजबानों के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है.कोहली ने पर्थ टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विराट या बाबर में से किसका बल्ला सबसे महंगा है. चलिए हम आपको बताते हैं.