विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

vivek ramaswamy 1731518628038 16 9 7i9Atw

उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी ने अमेरिका में सरकारी नौकरियों में भारी कटौती का संकेत दिया है। रामास्वामी को टेस्ला के मालिक एलन मस्क के साथ सरकारी दक्षता मंत्रालय (डिपार्टमेंट ऑफ गवर्मेंट एफिशिएंसी) का प्रभारी नामित किया गया है।

भारतीय-अमेरिकी रामास्वामी ने बृहस्पतिवार को फ्लोरिडा के ‘मार-ए-लागो’ में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं और एलन मस्क ऐसी स्थिति में हैं कि हम लाखों गैर निर्वाचित संघीय नौकरशाहों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। हम इस तरह देश को बचाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पिछले चार साल में यह विश्वास करना सिखाया गया है कि हमारा राष्ट्र पतन की ओर है, हम प्राचीन रोमन साम्राज्य के अंत में हैं। … मुझे नहीं लगता कि हमें यह सोचना चाहिए कि हमारा राष्ट्र पतन की ओर है। मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह जो कुछ हुआ, उसके साथ हम फिर से एक उत्थानशील राष्ट्र बन गए हैं। एक ऐसा राष्ट्र, जिसके सबसे अच्छे दिन आने वाले हैं।’’

इस बीच, मस्क और रामास्वामी ने घोषणा की कि वे सरकारी दक्षता मंत्रालय (डीओजीई) के कार्यों की प्रगति पर अमेरिकी जनता को ताजा जानकारी देने के लिए हर हफ्ते ‘लाइवस्ट्रीम’ करेंगे। रामास्वामी ने कहा, ‘‘डीओजीई का काम एक ऐसी सरकार बनाना है जिसका आकार और दायरा ऐसा हो जिस पर हमारे संस्थापकों को गर्व हो। मैं और एलन मस्क नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा हमें दिए गए आदेश को पूरा करने के लिए तत्पर हैं।’’

उन्होंने तर्क दिया कि बहुत अधिक नौकरशाही का मतलब है-कम नवोन्मेष और अधिक लागत। उन्होंने कहा, ‘‘वे (नौकरशाह) इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं कि कैसे उनके दैनिक निर्णय नए आविष्कारों को रोकते हैं और लागत बढ़ाते हैं जिससे विकास बाधित होता है। 

प्रातिक्रिया दे