विश्वनाथ धाम में दर्शन अब होगा और आसान, बनेगा एक और गलियारा; इस रास्‍ते पर दबाव होगा कम

विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु मैदागिन और गोदौलिया चौराहे से जाते हैं। गंगा के रास्ते भी उनका आवागमन होता है, लेकिन वह रास्ता बारिश के दौरान करीब-करीब बंद हो जाता है।