विश्व आर्थिक मंच: यूएन प्रमुख ने जलवायु संकल्पों में ढिलाई पर जताया क्षोभ

image560x340cropped yjzim9

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने दावोस में, विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को सम्बोधित करते हुए आगाह किया है कि मौजूदा दौर में उद्देश्यहीन नज़र आ रही दुनिया के अस्तित्व पर दो बड़े जोखिम मंडरा रहे हैं: जलवायु परिवर्तन और बिना किसी नियामन व्यवस्था के कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) का इस्तेमाल. इसके मद्देनज़र, उन्होंने इन चुनौतियों से निपटने के लिए अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बहुपक्षीय सहयोग का सहारा लेने पर बल दिया है.