संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने मंगलवार, 5 नवम्बर, को ‘विश्व सुनामी जागरुकता दिवस’ के अवसर पर ध्यान दिलाया है कि ज़िन्दगियों की रक्षा करने व आर्थिक नुक़सान को टालने में समय पूर्व चेतावनी प्रणाली की अहम भूमिका है. उन्होंने देशों की सरकारों और तटीय समुदायों में साझेदारों से आग्रह किया है कि चेतावनी मिलने के बाद तुरन्त सुरक्षित जगह की ओर जाने के लिए स्थानीय आबादी को जागरूक बनाया जाना भी ज़रूरी है.