विश्व स्तर पर 1.3 अरब नवयुवजन मानसिक विकार के शिकार
September 24, 2024
दुनिया भर में, सात में से कम से कम एक किशोर – किशोरियाँ मानसिक विकार के शिकार हैं. संयुक्त राष्ट्र विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने यह चेतावनी देते हुए दुनिया भर के लगभग एक अरब 30 करोड़ किशोर- किशोरियों की मदद के लिए बेहतर निवेश किए जाने का आहवान किया है.