विश्व हिन्दी दिवस: वैश्विक भाषाई कुंजी के रूप में हिन्दी की महत्ता का जश्न

image560x340cropped 0uYCPG

संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक संचार विभाग (DGC) की मुखिया और अवर महासचिव मैलिसा फ़्लेमिंग ने कहा है कि भाषा दुनिया के लिए हमारी कुंजी है जो विभिन्न संस्कृतियों को आपस में जोड़ती है, नवाचार को स्फूर्ति देती है, और राजनय व बहुपक्षवाद के लिए टिकाऊ बुनियाद तैयार करती है. इसी कारण से, हिन्दी भाषा भी संयुक्त राष्ट्र के लिए बहुत अहम है.

प्रातिक्रिया दे