वेतन और पारिश्रमिक में, 2022 में नकारात्मक रुझान के बाद कुछ बेहतरी – ILO

image560x340cropped

संयुक्त राष्ट्र के अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने गुरुवार को कहा है कि दो-तिहाई देशों में वेतन और पारिश्रमिकों में विषमता में कुछ कमी दर्ज की गई है मगर इस तरह के सकारात्मक नतीजों के बावजूद, मेहनताने में उच्चस्तर की असमानता अब भी बरक़रार है.