संयुक्त राष्ट्र के अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) ने गुरुवार को कहा है कि दो-तिहाई देशों में वेतन और पारिश्रमिकों में विषमता में कुछ कमी दर्ज की गई है मगर इस तरह के सकारात्मक नतीजों के बावजूद, मेहनताने में उच्चस्तर की असमानता अब भी बरक़रार है.
(खबरें अब आसान भाषा में)