वैशाली की मानसी ने कराटे चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक, जिले का नाम किया रोशन

HYP 4931733 cropped 23012025 075815 img20250122wa0094 watermar 2 3x2 IKA6Sg

Vaishali News: बिहार के पटना में आयोजित 5 वीं ऑल इंडिया रिपब्लिक कप कराटे चैंपियनशिप में मानसी मांझी ने जिले का नाम रोशन किया है. मानसी आगे अपने राज्य और देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना चाहती हैं. इसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है.