वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए, विज्ञान जगत में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना ज़रूरी

image560x340cropped GnA8fD

महिलाओं को विज्ञान, टैक्नॉलॉजी, इंजीनियरिंग व गणित जैसे क्षेत्रों से जितना दूर रखा जाएगा, वैश्विक चुनौतियों से निपटने की हमारी क्षमता उतनी ही अधिक सीमित हो जाएगी. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने मंगलवार, 11 फ़रवरी, को ‘विज्ञान में महिलाओं व लड़कियों के लिए अन्तरराष्ट्रीय दिवस’ पर जारी अपने सन्देश में यह बात कही है.

प्रातिक्रिया दे