वैश्विक ‘री-इन्वेस्ट’ बैठक: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू गांधीनगर रवाना

images2 171247014056716 9 dqbdEb

Global ‘Re-Invest’ meeting: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू चौथी ‘वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा निवेश बैठक और प्रदर्शनी’ (री-इन्वेस्ट 2024) में भाग लेने के लिए सोमवार को गुजरात के गांधीनगर रवाना हुए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नायडू सोमवार की सुबह हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे से गांधीनगर रवाना हुए और उनके शाम तक यहां लौट आने की संभावना है।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में मुख्यमंत्री राज्य के अप्रयुक्त हरित ऊर्जा क्षेत्र में निवेश पर जोर देंगे।

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जो 16 सितंबर से 18 सितंबर तक चलेगा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

‘री-इन्वेस्ट’ एक वैश्विक मंच है जो अक्षय ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े दिग्गजों और प्रमुख संस्थाओं को एक साथ लाता है। इस कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी, उद्योग जगत के नेता, निवेशक, शोधकर्ता और नीति निर्माता शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: Bengal Weather Update: बंगाल के दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश, कई जगहों पर भरा पानी