

(खबरें अब आसान भाषा में)
वोडाफोन आइडिया ने सरकार से कुल ₹36,950 करोड़ के AGR और स्पेक्ट्रम बकाया में राहत मांगी है। इसमें से ₹13,089 करोड़ की राशि अगले कुछ हफ्तों में चुकानी है, लेकिन कंपनी के पास इसे चुकाने की क्षमता नहीं है। इसीलिए, कंपनी 2021 के टेलीकॉम रिलीफ पैकेज के तहत मदद चाहती है। आइए जानते हैं पूरी खबर।