
क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट की बात ही अलग है. 5 दिन तक चलने वाले इस परंपरागत फॉर्मेट में खेलने को आज भी खिलाड़ी लालायित रहते हैं. बेशक आज के जमाने में टी20 ज्यादा खेली जा रही हो लेकिन क्रिकेटर टेस्ट के बिना अधूरा है. उसका सपना होता है कि वो एक दिन देश के लिए टेस्ट खेले. अगर एक ही टेस्ट में किसी खिलाड़ी को हैट्रिक मिल जाए और शतक भी ठोक दे तो ये सोने पर सुहागा वाली बात होगी. दुनिया में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने ये अनूठा कारनामा टेस्ट में किया हुआ है.