Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सीएम पद से इस्तीफा दें दिया। उन्होंने अपना त्यागपत्र एलजी वीके सक्सेना को सौंपा। वहीं आतिशी मार्लेना को दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनाया गया है। इस बीच कांग्रेस पार्टी के नेता हारुन यूसुफ ने अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि वो इस्तीफा दे देंगे तो क्या देश के लिए कोई कुर्बानी देने जा रहे हैं?
कांग्रेस नेता युसूफ ने कहा, “क्या शहीद भगत सिंह की कुर्बानी को इतना हल्का कर दिया है कि एक शख्स जो भ्रष्टाचार में लिप्त था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने कहा दफ्तर नहीं जा सकते हैं, फाइल पर साइन नहीं कर सकते हैं। आम आदमी पार्टी के नेता उनको खुलेआम कह रहे हैं कि उनको क्लीनचिट मिल गई है। अगर क्लीनटिच मिलती तो ये इस्तीफा क्यों देते?”
‘नैनो खरीदकर दिल्ली के लोगों को फिर से गुमराह करें’
उन्होंने कहा कि ‘केजरीवाल अच्छे से समझ चुके हैं, दिल्ली के गरीब लोग, मध्यमवर्ग के लोग दुखी हैं। तुम महल में चले गए हो, जिसकी ऊंची दीवारें हैं, वहां लोगों की आवाजें नहीं जा रही हैं। केजरीवाल चाहते हैं तो वापस कोई छोटा सा घर लेंगे। कोई वैगनार या नैनो गाड़ी खरीद लें, ताकि दिल्ली के लोगों को फिर गुमराह करें। जनलोकपाल में इनकी कोई संजीदगी नहीं थी। दो बार इनकी पूर्ण बहुमत की सरकार है, क्यों जनलोकपाल नहीं लेकर आए? वो जानते थे, सारे अंदर जाएंगे।’
आतिशी ने लगाया बड़ा आरोपी
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आतिशी मार्लेना को लेकर बड़ा दावा किया है। स्वाति मालीवाल ने अपने X अकाउंट पर आतिशी की मां का एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी पर हमला बोला और लिखा, ”दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी। उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था। वैसे तो आतिशी सिर्फ ‘डमी सीएम’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे।”
कांग्रेस नेता ने की आतिशी के खिलाफ जांच की मांग
वहीं स्वाति मालीवाल के इस आरोप पर कांग्रेस ने युसूफ ने जांच की मांग करते हुए कहा कि जांच एजेंसी को जांच करनी चाहिए। अगर उनकी राज्यसभा सांसद कह रही हैं तो इसपर संज्ञान लेना चाहिए।
कपिल मिश्रा ने भी आतिशी पर बोला हमला
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी आतंकवादी अफजल गुरु का मुद्दा उठाकर अरविंद केजरीवाल और ‘आप’ पर करारा प्रहार किया। उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा, ”आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी रुकवाने का प्रयास किया था। नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप केजरीवाल कर रहें हैं। आज आम आदमी पार्टी एक ऐसा CM चुन रही हैं जिसका अन्ना आंदोलन और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से कोई नाता कभी नहीं रहा। दिल्ली की जनता एक नक्सली कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री को कभी स्वीकार नहीं करेगी।