व्यापारी मोहित पांडेय की मौत पर एक्शन, हटाए गए इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी; भरत पाठक को कमान

mohit pandey custodial death 1730040829825 16 9 g55J8C

Lucknow Mohit Pandey News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पांडेय की मौत पर कार्रवाई हुई है। चिनहट थानाध्यक्ष अश्वनी चतुर्वेदी पर गाज गिरी है। मोहित पांडे की कस्टोडियल डेथ का मामला तूल पकड़ने के बाद इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार चतुर्वेदी को हटाकर भरत पाठक को चिनहट कोतवाली का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने ये कार्रवाई की है।

लखनऊ में रविवार को दिनभर मोहित पांडे की कस्टोडियल डेथ को लेकर हंगामा होता रहा। इंस्पेक्टर चिनहट सहित अन्य पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार को घेरने की कोशिश की है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ‘पुलिस हिरासत’ का नाम बदलकर ‘अत्याचार गृह’ कर दिया जाना चाहिए। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जंगलराज में पुलिस क्रूरता का पर्याय बन चुकी है।

 

मायावती ने कही ये बात

पूर्व सीएम मायावती ने भी मोहित की मौत पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने X पर लिखा- लखनऊ में पुलिस हिरासत में व्यापारी मोहित पाण्डे की कथित तौर पर हुई मौत की घटना पर परिवार एवं लोगों में रोष व आक्रोश व्याप्त होना स्वाभाविक। यह घटना अति-निन्दनीय। सरकार पीड़ित परिवार को न्याय देने के लिए प्रभावी कदम अवश्य उठाए। इसके अलावा, यहां प्रदेश में महिलाओं पर भी आए दिन हो रही जुल्म-ज्यादती की घटनाएं अति-चिन्तनीय, जिन पर भी सरकार ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करे, जो अत्यन्त जरूरी। 

शनिवार को हिरासत में लिया था

चिनहट के जैनाबाद के रहने वाले मोहित कुमार को पुलिस ने शनिवार को एक मामले में हिरासत में लिया था। उसी दिन हिरासत में ही उसकी तबीयत खराब हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बाद में उच्चतर केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस पर मोहित की हत्या का आरोप लगाते हुए धरना-प्रदर्शन किया।

मामले की होगी विस्तृत जांच

विभूति खंड के सहायक पुलिस आयुक्त राधारमण सिंह ने बताया कि इस मामले में मृतक मोहित की मां की शिकायत पर चिनहट थाने के निरीक्षक अश्विनी चतुर्वेदी और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोहित की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

भाई ने लगाया पुलिस पर आरोप

इस बीच, घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें मोहित हवालात में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने मोहित को हिरासत में इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई और खुदको बचाने के लिए जानबूझकर वीडियो का एक छोटा सा हिस्सा लीक किया है। मोहित के भाई शोभाराम ने कहा कि उसे भी पुलिस ने हिरासत में लिया था, बाद में उसे छोड़ दिया गया। उसने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसके भाई को उसके सामने बेरहमी से पीटा और वह कुछ नहीं कर सका। मोहित की मौत के बाद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गये।

ये भी पढ़ें: राम मंदिर में मुस्लिम भाइयों ने पुजारी के रोकने पर भी पढ़ी नमाज, धार्मिक भावना भड़काने का FIR दर्ज