शतक की ओर बढ़ रहा था बैटर… हवा में उड़कर फील्डर ने एक हाथ से कर दिया खेल

Glenn Philips 1 2024 11 7d1ffa12065867a9e800531ecd2fcc53 3x2

ग्लेन फिलिप्स ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में सुपरमैन स्टाइल में कैच लपका. शतक की ओर बढ़ रहे ओली पोप का कैच फिलिप्स ने हवा में उड़कर एक हाथ से लपक लिया. इस कैच को जिसने भी देखा, वह इस खिलाड़ी की सुपरमैन से तुलना करने लगा. फिलिप्स ने टिम साउदी की गेंद पर पोप को आउट कर उन्हें शतक से रोक दिया.