Boxing Day Test : भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मुसीबत बने ट्रैविस हेड को बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलना मुश्किल लग रहा है. तीसरे मुकाबले के दौरान चोटिल हुए इस बैटर के सोमवार को प्रैक्टिस सेशन मिस करने के बाद से यह खबर चर्चा में है.
शतक पर शतक ठोकने वाले ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर
![शतक पर शतक ठोकने वाले ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट से हो सकते हैं बाहर 1 travis head 2024 12 4d0c482d133ff8272178ee4bc58cc519 3x2 2hiUr3](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/travis-head-2024-12-4d0c482d133ff8272178ee4bc58cc519-3x2-2hiUr3.jpeg)