शतक बनाने से पहले बीच मैदान अंपायर से भिड़ गए ट्रेविस हेड

headtrevas 2024 12 5d8c97e9bd796a238381d9f595fda970 3x2 c0ofap

एडीलेड. पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन के दूसरे सेशन में फील्ड अंपायर से भिड़ गए ट्रेविस हेड. आर अश्विन की गेंद पर मिचेल मार्श को जब फील्ड अंपायर रिचर्ड इलिंग्वर्थ ने कैच आउट करार दिया तो हर कोई हैरान था. मैदान पर बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखने के बाद साफ लगा कि बैट से बॉल का संपर्क नहीं हुआ था फिर क्या था हेड अपना आपा खो बैठे और अंपायर से बहस करने लगे. ये मामला कैमरे में कैद हो चुका है . अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मैच रैफरी इस बात को कितनी गंभीरता से लेते है.