Ranji Trophy 2024: एक साल बाद मैदान पर लौटने वाले मोहम्मद शमी ने जिस अंदाज में वापसी की है, उसने भारतीय फैंस को खुश कर दिया है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलने वाले मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की हालत खराब कर दी है.
शमी की दमदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में मचाया कोहराम, टीम इंडिया का बुलावा जल्द
![शमी की दमदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में मचाया कोहराम, टीम इंडिया का बुलावा जल्द 1 Mohammed Shami lethal bowling AP 2024 11 d8ccacd7de7feff1fba57281b47bac36 3x2 plb15I](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/Mohammed-Shami-lethal-bowling-AP-2024-11-d8ccacd7de7feff1fba57281b47bac36-3x2-plb15I.jpeg)