नई दिल्ली. भारतीय टीम के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक से रोजकोट टी20 से पहले मोहम्मद शमी के नहीं खेलने के सवाल के जवाब में कहा कि शमी फिट हैं लेकिन उनके खेलने या न खेलने के बारे में कुछ, मैं जवाब नहीं दे सकता. निश्चित रूप से प्लान है और आने वाले मैचों और वनडे के लिए भी योजना बनाई जा रही है. इस पर कोच गौतम और सूर्या फैसला लेंगे. कोटक ने साफ किया कि शमी की फिटनेस के साथ कोई समस्या नहीं है, ये अब इस बात पर निर्भर करता है कि उनका वर्कलोड कैसे मैनेज किया जाता है. शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलें है.