उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है। यहां के देवरिया जिले में दो शादीशुदा महिलाओं ने अपने-अपने पतियों को छोड़कर आपस में शादी कर ली है। दोनों महिलाओं की ये शादी पूरे इलाके ही नहीं बल्कि पूरे सूबे में चर्चा का विषय बन गई है। इन दोनों महिलाओं की
शराबी पतियों की घरेलू हिंसा को छोड़ दो महिलाओं ने की शादी, सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती फिर लिया फैसला
![शराबी पतियों की घरेलू हिंसा को छोड़ दो महिलाओं ने की शादी, सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती फिर लिया फैसला 1 two womens married in up 1737769666314 16 9](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/two-womens-married-in-up-1737769666314-16_9-xexSWC.jpeg)